पटना, फरवरी 12 -- पटना में एक नाबालिग का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। नाबालिग का शव फंदे से लटका था। आशंका है कि लड़के ने आत्महत्या की है। लड़के के परिजनों का कहना है कि पुलिसिया कार्रवाई की वजह से नाबालिग सदमे में था। दरअसल पटना से सटे बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटका हुआ 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कई दिन तक शव फंदे से लटका रहा जिसके कारण शव बुरी तरह से सड़गल गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार की रात को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा यह भी पढ़ें- सैलाब! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; कई अचेत वहीं, परि...