कन्नौज संवाददाता, अगस्त 15 -- यूपी के कन्नौज में जहरीले कोबरा सांप ने एक 15 साल के किशोर को डस लिया। किशोर की चीख सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने कोबरा को को पीट-पीटकर मार डाला और किशोर को लेकर जिला अस्पताल भागे। किशोर की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने तत्काल इलाज शुरू किया। कोबरा का जहर इतना तेज था कि डॉक्टर को दो घंटे में ही 76 इंजेक्शन लगाना पड़ गया। डॉक्टर की कोशिश की किशोर की जान बच गई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। उसे गहन निगरानी में रखा गया है। घटना उदैतापुर गांव में शुक्रवार को लकड़ी बीनने के दौरान हुई। परिवार के लोग मारे गए कोबरा को भी बोतल में भरकर अस्पताल ले आए ताकि डॉक्टर को पता चल सके कि किस प्रजाति के सांप ने डंसा है। 15 वर्षीय करन लकड़ी बीनने गया था। इसी दौरान बेहद जहरीला माने जाने वाले कोबरा ने उसे डंस लिया। कोबरा के डंसते...