कौशांबी, अगस्त 31 -- यूपी के कौशांबी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। दरअसल सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव की रहने वाली 15 साल की रिया मौर्य को महज एक महीने में सांप ने छह बार काट लिया है। लगातार सांप के डसने की घटनाओं से परिवार ही नहीं, पूरा गांव दहशत में है। रिया के पिता राजेंद्र मौर्य के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को खेत जाते समय पहली बार उनकी बेटी को सांप ने काटा था। इलाज के बाद वह ठीक हो गई थी। लेकिन 13 अगस्त को दोबारा उसे सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, हालांकि परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। लेकिन लगातार बेटी को सांप काटने से परेशान माता-पिता इलाज के साथ-साथ पूजा पाठ एवं अन्य उपायों का सहारा लेने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं। रिया के पिता ने...