नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- केनरा बैंक के शेयर कई साल की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। केनरा बैंक के शेयर सोमवार को BSE में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 150.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बैंक के शेयर करीब 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। केनरा बैंक के शेयर जनवरी 2011 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। केनरा बैंक के शेयरों का ऑल टाइम हाई लेवल 164.19 रुपये है, बैंक के शेयर 9 नवंबर 2010 को इस स्तर पर थे। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का केनरा बैंक पर बड़ा दांव है। झुनझुनवाला ने सितंबर 2025 तिमाही में बैंक पर अपना दांव बढ़ाया है। 8 महीने में 78% से ज्यादा चढ़ गए हैं केनरा बैंक के शेयरकेनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में पिछले 8 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। केनरा बैंक के शेयर पिछले 8 महीने में 78 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। इस सरकारी बैंक के ...