नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- केनरा बैंक के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट से अधिक उछलकर 134.35 रुपये पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया। गुरुवार को आई तेजी के साथ ही केनरा बैंक के शेयर करीब 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद केनरा बैंक के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान केनरा बैंक पर अपना दांव बढ़ाया है। झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के 1 करोड़ शेयर और खरीदे हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास अब केनरा बैंक के 14 करोड़ से ज्यादा शेयररेखा झुनझुनवाला के पास अब केनरा बैंक के 142,443,000 शेयर हो गए हैं। बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़कर 1.57 पर्सेंट पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही ...