पटना, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा खत्म हो गया है। शुक्रवार को उन्होने रोहतास के बिक्रमगंज से चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान बिहार को करीब 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने अपने 32 मिनट के भाषण में एकतरफ आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे की बात की, वहीं उन्होंने विकास के प्रति अपने संकल्प को भी दोहराया। साथ ही कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा, और कहा जिन्होंने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा है, वही आज फिर सत्ता हासिल करने के लिए सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। ऐसे जंगलराज वालों से आगे भी सावधान रहना है। इस बीच नेता प्रतितपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला है। उन्होने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार के पास अपने काम काज का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं ह...