हरदोई, नवम्बर 2 -- धियरई (हरदोई), संवाददाता। टोंडरपुर ब्लॉक के गांव सुरजीपुर के किसानों के खेत इस समय पानी के अभाव में सूखते जा रहे हैं। गांव में संचालित दोनों सरकारी नलकूप संख्या 173 और 176 पिछले कई वर्षों से खराब पड़े हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। गेहूं, सरसों, गन्ना, आलू और बरसीम जैसी फसलों की सिंचाई ठप हो गई है। किसानों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के किसान हरिओम तिवारी ने बताया कि उनके खेत में करीब 45 वर्ष पहले तत्कालीन विधायक राम औतार दीक्षित ने सरकारी नलकूप की स्वीकृति कराई थी। करीब 30 साल तक नलकूप सही चला, लेकिन पिछले 15 साल से बंद है। करीब 12 से 15 बिजली के पोल टूटे पड़े हैं, जिससे लाइन बहाल नहीं हो पा रही है। किसान पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले साल विभाग...