फतेहपुर, मई 9 -- फतेहपुर। शासन की लाभकारी योजनाएं जनहित तक पहुंचाने व शिकायतों को जनता दर्शन के माध्यम से सुना जाता है। निर्धारित रोस्टर के तहत जनता दर्शन की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थिति में भिटौरा व विजयीपुर के 15 सचिव के उपस्थित न होने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की। इन सभी सचिवों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। योजनाओं के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने व उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए जनता दर्शन के माध्यम से सुना जाता है। पंचायत सचिवों द्वारा रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में उपस्थित रहकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, हैण्डपम्प मरम्मत, आवास, व्यक्तिगत शौचालय, साफ सफाई सहित तमाम समस्याएं सुनी व हल कराई जाती है। इसी के तहत गुरूवार को सीडीओ पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में ब्लॉक विजयीपुर व भिटौरा में बीडीओ, एडीओ पंचाय...