भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समीक्षा भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में जिले के 15 श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भारत के महान शिक्षाविद् तथा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 15 शिक्षकों को 'श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। शिक्षा केवल ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि संस्कार और व्यक्तित...