मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। डीएम के आदेश के बावजूद नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त से होने वाले कार्यों के प्रस्ताव नहीं तैयार किए गए हैं। जिस पर ईओ ने नाराजगी जताते हुए निर्माण विभाग, मार्ग प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है। ईओ ने इन सभी अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। शासन स्तर से नगर पालिका में 15वें वित्त आयोग से करोडों की धनराशि आयी हुई है। पालिका में पहली और दूसरी किश्त के रूप में कुल 17 करोड़ 28 लाख 39 हजार 822 रुपये की धनराशि आई हुई है। इस धनराशि से शहरी क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने है। इसके लिए डीएम के द्वारा नगर पालिका से प्रस्ताव मांगे गए है। कमाल की बात तो यह है कि डीएम के सख्त आदेश के बाद भी नगर पालिका के द्वारा 15वें व...