हजारीबाग, नवम्बर 12 -- बरही प्रतिनिधि। 15 वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों को देने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों को नहीं मिलने से विकास बाधित है। कूप और चापाकल मरम्मत के लिए भी पंचायत में पैसे नहीं हैं। इससे पंचायतवासियों में मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने जिला परिषद के अध्यक्ष, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों से कहा है कि पंचायत प्रणाली को मजबूत करने तथा पंचायत और प्रखंड स्तर पर विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आठ सूत्री मांगों का ...