बोकारो, जून 18 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड कार्यालय का मंगलवार को चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने 15 वें वित्त कंटीजेंसी मद से हुए कार्यो का जायजा लिया। जिसमें विभिन्न कम्प्यूटर कक्ष, पदाधिकारी केबिल सहित अन्य कार्यो को विधायक ने सही बताया। कहा कि कार्यालय में पदाधिकारी, कर्मी सहित संसाधन ही नहीं रहेगा तो फिर जन समस्याओं के निपटारे पर काम कहा से किया जा सकेगा। बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रमुख की मंशा समझ से परे है। कार्यालय में आवश्कता अनुसार कार्यो को कराया गया है। इसमें किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यो के निपटारों को लेकर कर्मियों के बैठने सहित कार्यो को करने में संसाधनों की जरूरत पड़ती है। ऐसे कार्यो को प्राथमिकता के तहत करने की जरुरत है। प्रावधान के अनु...