भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज चार की खबर 15 वें उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर एनडीए में खुशी भगवानपुर। प्रखंड के एनडीए इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को देश के 15 वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण करने पर खुशी व्यक्त किया है। एनडीए कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले से ही चुनाव में लग रहा था कि एनडीए प्रत्याशी का पलड़ा भारी है। जिसके कारण अंत में चुनाव में जीत हुई। नए उपराष्ट्रपति इस पद के लिए योग्य व्यक्ति साबित होंगे। ए.स. विद्यालय शिक्षा समिति की नहीं हो रही बैठक भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव के मिडिल और प्राइमरी स्कूलों के विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं हो रही है। विभाग की उदासीनता से कई स्कूलों के शिक्षा समिति के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई है। जिन स्कूलों के शिक्षा समिति के कार्यकाल की समय बचा है। उस स्कूल के ...