फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद परिषद स्तर से चल रही है। प्रथम चरण में स्कूलों से उनका भौतिक डॉटा फीड कराया गया। इसके बाद तहसील स्तर पर संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में टीम बनाकर सत्यापन कराया गया। जिसमें 441 विद्यालयों के सापेक्ष 426 की सत्यापन रिपोर्ट बोर्ड के वेबसाइट में अपलोड कर दी गई। जबकि 15 विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य होने पर इन्हे बाहर कर दिया गया है। वर्ष 2026 में होने वाली यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 66 हजार 429 परीक्षार्थी शामिल होने हैं। वित्तविहीन, वित्तपोषित और राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले इन छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद चल रही है। 441 स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से संबंधित भौति...