अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के अन्तर्गत संचालिक जिले के 15 हाईस्कूल और इंटर कालेजों में छात्र संख्या शून्य हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों के तहत यदि लगातार दो वर्षों तक परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं तो उस विद्यालय की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। इस नियम के तहत इन विद्यालयों पर मान्यता समाप्ति की तलवार लटक रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने इन 15 विद्यालयों में शून्य छात्र संख्या के आधार पर वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के न सम्मिलित होने की सूचना परिषद को भेज दी है। जनपद में इस समय कुल 378 माध्यमिक विद्यालय हैं। जहां पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विद्यालयों को मान्यता प्रदान किए जाने का अस...