दुमका, जुलाई 4 -- रानेश्वर। उपायुक्त दुमका द्वारा रानेश्वर प्रखंड में संचालित 15 वित्त आयोग के योजना कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान पथरा पंचायत में संचालित योजना की धीमी प्रगति एवं अनियमितता को लेकर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान कई अनियमितता पाया गया।इसके पूर्व प्रखंड स्तरीय गठित जांच दल के द्वारा इस पंचायत के 15 वीं वित्त के योजना कार्य का जांच किया गया था। और जांच रिपोर्ट कार्यालय को सौंप गया है। उस रिपोर्ट में भी योजना कार्य मे अनियमितता की पुष्टि हुई है। बीडीओ के द्वारा के8 गई जांच के दौरान शिकारीपाड़ा प्रखंड में शिक्षा परियोजना के अनुबंध कर्मी सीआरपी गौरांग साहा बिचौलिया के रूप में सभी योजना कार्य मे हावी है। पंचायत स्तरीय योजना कार्य मे गौरांग की हस्तक्षेप रहने की पुष्टि ग्राम...