देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। 23 वर्ष की युवती ने पहले एक 15 वर्ष के किशोर को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी के लिए दबाव बनाया। मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर ने भी युवती की मदद की। दबाव बनाकर मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर में युवती ने किशोर के साथ सात फेरे लिए। किशोर के परिजन इसका विरोध करते रहे। मामला चाइल्ड लाइन पहुंचा और अब युवती के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने एसपी को पत्र लिखा है। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती ने भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गाव के रहने वाले किशोर को अपने प्रेम जाल में कुछ माह पहले फंसा लिया। किशोर का कहना है कि कई बार बहला-फुसलाकर युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही जहर खाने की धमकी दी। इन दिनों वह श...