मुंगेर, दिसम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) से बचाव के लिए 9 से 15 वर्ष की छात्राओं को ग्राडासील टीका दिया जाएगा। टीकाकरण की सफलता को लेकर मंगलवार को आरपीएमयू सभागार में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण से पूर्व सर्वे की जानकारी दी गई। प्रभारी सिविल सर्जन डा.रईस की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन सहित सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजउद्दीन ने बताया कि एचपीवी से बचाव के लिए ग्राडासील वैक्सीन 9 से 15 आयु वर्ग की किशोरियों को दिया जाना है। टीकाकरण से पूर्व सभी आशा अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को समर्पित करेगी। जिला मुख्यालय द्वारा सर्वे रिर्पोट के अनुसार टीकाकरण ...