गुमला, अक्टूबर 22 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पीएलएफआई उग्रवादी सूरज उरांव उर्फ सुरजन को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा दिया । इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी पुनीत मिंज कर रहे थे। सूरज उरांव पिछले 15 वर्षों से फरार था। उसके खिलाफ घाघरा थाना के आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह घाघरा थाना क्षेत्र के भैंस बथान का रहने वाला है। पुलिस के हत्थे वह पहली बार चढा है। सूरज के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आगजनी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को पांच सितंबर 2010 में मलगो के बुद्धदेव उरांव व अनिल उरांव की दोहरे हत्याकांड, 31 अक्टूबर 2010 में भैंस बथान में ट्रक जलाने और 10 फरवरी 2011 में जिलिंगसिरा में पुलिस बल पर फायरिंग में उसकी तलाश थी । इसके अलावे वह 14 फरवरी 2011 को ग्राम देवाकी खपरा टोली स्...