लातेहार, नवम्बर 13 -- महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जाती हैं। मृतक की मां ने बताया कि सुबह स्कूल जाने से पहले बच्ची दो सौ रुपए मांग रही थी,लेकिन खुदरा पैसा नहीं होने पर पैसा नहीं दिये। जिससे गुस्सा होकर वह स्कूल नहीं गई। हमारे साथ धान काटने खेत आ गई थी। परंतु दोपहर के बाद वह घर में रह गई। जिसके बाद हमलोग सभी परिवार सहित दोपहर में धान काटने खेत गए थे। शाम को जब घर पहुंचे तब तक वह फांसी लगा चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी। सूचना पर महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांक...