चतरा, जुलाई 21 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव से एक 15 वर्षीय किशोर अतुल विश्वकर्मा बीते दो दिनों से लापता है। किशोर के अचानक गायब होने से परिजनों ने प्रतापपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। लापता अतुल विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा का पुत्र है। परिजनों के अनुसार अतुल शनिवार की सुबह करीब 7 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा है। पिता अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने परिवार और आसपास के लोगों के साथ मिलकर अतुल का पता लगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...