बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं। किशोर के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। वह चार दिसंबर को दोपहर स्कूल की फीस जमा करने के बहाने घर से निकला और लौटकर नहीं आया। शाम को घर के बाहर उसका एटीएम कार्ड और उसकी हेंडराइटिंग में एक पत्र मिला। परिजनों द्वारा आसपास तलाश के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कानपुर नगर के थाना बर्रा की पद्मा देवी जो सीएमओ कार्यालय बदायूं में डाक विभाग में मृतक आश्रित कोटे पर कार्यरत हैं ने अपने 15 वर्षीय बेटे ऐश्वर्य सचान की गुमशुदगी दर्ज कराई है। वह सरकारी कैंपस में दो बच्चों के साथ रहती हैं। चार दिसंबर 2025 की दोपहर करीब तीन बजे उनका बेटा स्कूल फीस जमा करने के बहाने घर से निकला और जाते समय उनका एटीएम कार्ड लेकर 9,500 रुपये की निकासी भी की। बाद में उसका फोन बंद मिला, शुरुआत में उन्होंने बैटरी खत्म होने की वजह माना। रा...