बस्ती, जुलाई 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले आरोपी को सोनहा पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को खोज निकाला है। सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात में उनकी बेटी को इसी थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के इसरार अहमद भगा ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई। दोनों को बड़ेबन से हिरासत में ले लिया गया। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी भेज दिया गया। आरोपी असरार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...