देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक 15 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत गंभीर हो गई । मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । डॉक्टर के अनुसार, किशोरी ने किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ सेवन किया था, जिसके कारण उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ओपी पुलिस ने किशोरी के परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किशोरी ने यह कदम क्यों उठाया। परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से उदास थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...