मेरठ, जुलाई 26 -- जानी थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पर कार्रवाई नहीं करते हुए उलटा पीड़ित परिवार पर मुकदमा लिख दिया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर मे घुसकर मां बेटी की पिटाई कर दी थी। तभी पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। थाना पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर , एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में सीओ जानी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...