दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने के आरोप में कड़हलबील के रणजीत तुरी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एक गगांव की निवासी है और वह 15 नवम्बर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। दूसरे दिन पता चला कि उसकी बेटी को कड़हलबील के रणजीत तुरी ने अपहरण कर लिया है। पिता सीधे थाने पहुंचे और युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोरी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...