अररिया, दिसम्बर 27 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीया किशोरी का अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत को लेकर अपहृता के पिता ने पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नामजदों में राज रतन कुमार विश्वास गांव परमानपुर,थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियां, पिंटू विश्वास गांव घुरपैली वार्ड नंबर 06 थाना अमौर जिला पूर्णियां, अरूण विश्वास, रीना देवी, गुंजा देवी, शंकर विश्वास गांव परमानपुर, थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियां, अखिलेश विश्वास उर्फ बौकाई, चांदनी देवी, गांव घुरपैली थाना अमौर जिला पूर्णियां शामिल हैं। घटना बीते 22 दिसम्बर की बताई गई हैं। घटना उस समय घटी जब नाबालिग किशोरी परीक्षा देने स्कूल गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि 22 दिसंबर को समय करीब साढ़े नौ बजे उनकी ब...