हरदोई, अप्रैल 16 -- बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के डाभा गांव में मंगलवार की रात में गाली-गलौज का विरोध पर 15 हमलावरों ने पिटाई की। पुलिस ने 11 नामजद सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के डाभा निवासी दाताराम ने तहरीर दी है। इसमें बताया कि मंगलवार की रात में गांव के ही आरोपित मुन्ना, राजीव कुमार, अतुल सिंह, घनश्याम, सहित 11 लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट की रिपोर्ट लिखवाई है। पीड़ित पक्ष से तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने नामजद, मुन्ना, राजीव, अतुल, घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया फरार चल रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...