देहरादून, अगस्त 16 -- महिला पतंजलि योग समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक सदस्य सीमा जौहर, आशा, केके अग्रवाल, हरीश जौहर आदि ने देश के वीर बलिदानों की स्मृति में 21 दीये प्रज्ज्वलित किए। योग कक्षा के उपंरात पद यात्रा निकाली गयी। तत्पश्चात ध्वाजा रोहण किया गया। दधीचि देह दान समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल द्वारा देहदान क्यों अवश्यक है इस विषय पर प्रकाश डाला। प्रांत प्रभारी सीमा जौहर, हरीश जौहर, आशा भसीन, कवल अरोड़ा ने देहदान का संकल्प पत्र भर कर डॉ मुकेश गोयल को दिया। सीमा जौहर ने बताया कि 15 लोगों ने नेत्रदान किया और 5 लोगों ने अंगदान किया। जड़ी बूटी के अंतर्गत औषधीय पेड़ हार सिंगार, निर्गुन्डी ,नीम ,सहजन राम तीर्थ मिशन के प्रांगण में रोपे गये। इस अवसर पर मुन्नी, हरीश जौहर, नेगी, बसंल, ...