रामगढ़, फरवरी 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर शुक्रवार को चेंबर भवन में चुनाव समिति के समक्ष 15 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता वंशीधर गोप, सहायक चुनाव पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, रमेश बौंदिया एवं प्रणब मुखर्जी उपस्थित थे। नामांकन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। नामांकन प्रपत्रों की जांच 01 मार्च को संध्या 6-8 बजे तक होगी। जबकि, नामांकन प्रपत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2-3 मार्च तक संध्या 6-8 बजे तक है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 3 मार्च की रात 8 बजे के बाद की जाएगी। ---चेंबर के इन सदस्यों ने जमा किया नामांकन प्रपत्र चेंबर चुनाव को लेकर अभिजीत कुमार बीजी, अमरेश गण...