जहानाबाद, सितम्बर 27 -- हुलासगंज, निज संवाददाता जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध और अवैध धंधों पर रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हुलासगंज थाना क्षेत्र के सूरजपुर पंचायत अंतर्गत अदरखी बीघा महादलित टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान पुलिस ने गांव के ही निवासी रामप्रवेश मांझी को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अदरखी बीघा गांव में अवैध शराब का निर्माण एवं कारोबार किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी में मौके से 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी को थाना लाकर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज द...