जहानाबाद, मई 19 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाने की पुलिस ने शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि नोआवां मुसहरी में छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी है। वहीं दो क्विंटल से अधिक जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विदेशी मांझी के घर से 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है जबकि पुलिस को देख शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं खजूरबाना गांव से शराब के नशे में अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराबी अमलेश कुमार बताया जात...