भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज तीन की खबर 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,बाइक जब्त भभुआ थाना के बेतरी गांव के पास से उत्पाद विभाग के अफसरो ने की कार्रवाई भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर बाइक जब्त किया है। रविवार को उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव निवासी रामप्यारे बिंद के 35 वर्षीय पुत्र बिल्लू कुमार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि शराब मामले को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है। तभी यूपी से आ रहे एक बाइक सवार को रुकवा कर जांच किया गया, तो बाइक पर 15 लीटर अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जा रहा था। तभी उत्पाद पुलिस ने शराब को जब्त ...