इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। लाखों रुपये लेने के बाद भी मकान का बैनामा न करने और रुपये वापस मांगने पर महिला के साथ उसकी बहन और रिश्तेदारों ने मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पछायगांव थाना क्षेत्र के पुरा कीरत सिंह निवासी सुमन सिंह पत्नी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में 127 बी आवास विकास कॉलोनी में निवास कर रही है। उनकी बहन किरन देवी पत्नी इन्द्रवीर सिंह भदौरिया निवासी उदी को कुछ वर्ष पहले आर्थिक संकट के चलते रुपयों की आवश्यकता थी। इसी दौरान किरन देवी ने आवास विकास कॉलोनी में स्थित अपना एक मकान बेचने की बात कही। बहन की मजबूरी को देखते हुए सुमन सिंह ने उसकी मदद को हामी भर दी। 18 जून 2019 को गवाहों विवेक कुमार, रिंकू त्रिपाठी और आशुतोष सिंह के सामने उन्होंने किरन देवी को पांच लाख रुपय...