प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। एंटी नॉरकोटिक्स टॉस्क फोर्स और झूंसी थाने की पुलिस ने बुधवार की रात 79 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल, एक बाइक व 2120 रुपये नकदी भी बरामद की गई है। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणीपुरम मैदान के समीप आरोपी तस्कर रंजीत सिंह निवासी रूद्रा कॉलोनी कटका झूंसी को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में 66 पुड़िया में अवैध स्मैक मिली। पुलिस के अनुसार, आरोपी रंजीत सिंह अवैध तरीके से स्मैक बेचने का काम करता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...