बाराबंकी, जनवरी 8 -- हैदरगढ़। लखनऊ के एक व्यापारी ने कस्बा हैदरगढ़ स्थित एक व्यावसाई से उधारी का रुपये वापस मांगा तो उसे अपमानित किया गया। साथ ही तगादा करने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर हैदरगढ़ पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। जनपद लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज निवासी व्यापारी अर्चित अग्रवाल ने एसपी बाराबंकी से मुलाकात कर तहरीर देकर व्यथा कही। बताया कि चार वर्ष पहले कस्बा हैदरगढ़ निवासी व्यावसाई शशि अग्रवाल उनके दो बेटों हिमांशु अग्रवाल व नितिन अग्रवाल उससे मिले। इन आरोपियों ने परेशानी बताकर पीड़ित से 15 लाख रुपए उधार लिया। इसके बाद रुपये वापसी के लिए विपक्षी लगातार समय देते रहे। रुपये वापसी का दबाव बनाने पर आरोपियों ने एक सप्ताह पहले 31 दिसंबर की दोपहर पीड़ित को रुपये वापस देने की बात कहकर कस्बा ह...