इंदौर, जून 4 -- इंदौर में 4 मंजिला इमारत को बम से उड़ाए जाने के बाद अब 'रिश्वतकांड' का धमाका हो गया है। नगर निगम की ओर से चार दिन पहले की गई कार्रवाई के बाद अब इमारत के मालिक ने दावा कि है कि इमारत के निर्माण के लिए उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत ली जा चुकी थी और 15 लाख रुपये की फिर से डिमांड की गई थी। इससे इनकार करने पर बारूद लगाकर उड़ा दिया गया। मेयर ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की बात कही है। इंदौर नगर निगम ने योजना क्रमांक 54, पीयू-4 में नाले से 9 मीटर की दूरी के दायरे में बनाई गई चार मंजिला बिल्डिंग को पहले तो पोकलेन के माध्यम से तोड़ा और फिर बाद में बम लगाकर उड़ा दिया। अब इमारत के मालिक डॉ. इजहार मुंशी ने कहा कि वह इस इमारत में अस्पताल खोलना चाहते थे। उन्होंने नक्शा भी पास करवाया था। लेकिन रिश्वत वाली डिमां...