अयोध्या, जनवरी 29 -- Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब देशभर के धार्मिक स्थलों का राम दरबार में समागम होगा। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर और प्रभु श्रीराम के दर्शन को आस्था से सराबोर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। 15 लाख रामभक्तों का आस्था से मिलन कराने के लिए 90 दिनों में धार्मिक और पयर्टक स्थलों से एक हजार ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। ये ट्रेनें रामदर्शन को उत्सुक भक्तों को गंतव्य तक वापसी की भी गारंटी देंगी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।  पहली बार रामभक्तों को दर्शन के लिए चरणबद्व तरीके से आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। अवधपुरी को धार्मिक स्थल से कनेक्ट करने के लिए देवभूमि देहरादून, हरिद्वार, पुरी, रामेश्वरम, मदुरई, साबरमती सहित गोवा, कन्याकुमारी व अन्य धार्...