पटना, अगस्त 11 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्य के 15 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे। राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक दी जा रही फ्री (शत-प्रतिशत अनुदान) बिजली पर सीएम आम लोगों से फीडबैक लेंगे। बिजली कंपनी ने पटना सहित राज्यभर में 3000 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। बिजली कंपनी के अनुसार मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तार के तहत राज्य के सभी 1 करोड़ 89 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली मिल रही है। योजना में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। संवाद में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, कार्यान्वयन और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे...