मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र जमा तो 98 फीसदी से ज्यादा हो गए अब जोर उनकी वापसी पर है। सोमवार तक 38 फीसदी लोगों ने अपने फार्म जमा किए हैं। अभी भी लगभग 15 करोड़ मतदाताओं के फार्म जमा करने हैं। अंतिम तिथि 4 दिसंबर है पर आखिर में ऑन लाइन अपलोडिंग में समस्या आ सकती है। इसी वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी का जोर जल्द फार्म जमा करवाने पर है। जिस गति से मतदाता गणना प्रपत्रों को जमा कर रहा है वह काफी सुस्त है। बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है पर कई बीएलओ पीछे हैं। कभी लोग नहीं मिल रहे तो कभी फार्म अधूरा है जैसी बात सामने आ रही है। शहरी क्षेत्र में काम ज्यादा सुस्त है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता फिर भी ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं। कुल 24.59 लाख मतदाताओं वाले जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमे...