हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतर टीएलएम शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्तर से बेहतर बनाने के उदेश्य से राशि जारी की गई है। करीब 15 लाख रुपये की राशि विद्यालय के अनुसार छात्र अनुपात में जारी हुई है। जनपद में कुल 1235 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और सविलियन विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब चार हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाते हैं। शासन की ओर से टीएलएम के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है। जिससे कि शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों के लिए अच्छे टीएलएम तैयार कर सकें। जिला समन्वयक का कार्य देख रहे बलवंत मौर्या का कहना है कि टीएलएम की धनराशि शासन की ओर से जारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...