मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आभूषण दुकान से 15 लाख के गहने लूटकांड मामले में मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस घटना में शामिल छाजन के एक युवक को पुलिस ने चिह्नित किया है। उसके घर पर पुलिस ने तलाशी ली है। पुलिस ने उस दुकान को भी चिह्नित कर लिया है, जहां से अपराधियों ने पीले रंग वाला तीन गमछे खरीदे थे। इस दुकान से भी अपराधियों का पुलिस को सुराग मिला है। जिसके बाद दो संदिग्धों को उठाया गया है। अब पुलिस गहने बरामदगी के प्रयास में छापेमारी कर रही है। मामले में दो दिन के अंदर पुलिस ने वैशाली व कुढ़नी इलाके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की है। संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की तस्वीर दिखाकर पहचान कराई गई है, लेकिन वे सभी को पहचानने से इनकार कर दिया। ग्रामी...