गुमला, अगस्त 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के चंगाबारी जंगल में मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में मारे गए 15 लाख रुपये के इनामी पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा का गुरुवार को उनके पैतृक गांव रेड़वा चुंवा टोली में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार का यह कार्यक्रम महुगांव के फादर के सहयोग से धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। मौके पर मृतक की पत्नी,दोनों बेटे,अन्य परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान मार्टिन केरकेट्टा के रूप में होने के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण कर शव परिजनों को सौंपा गया था। मार्टिन केरकेट्टा झारखंड पुलिस द्वारा वांच्छित उग्रवादियों में शामिल था और उस पर सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से वह पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ था ...