पीटीआई, जून 4 -- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक स्थानीय समाचार चैनल के मालिक को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। पालमपुर स्थित चैनल के मालिक अमीर चंद डोगरा को भुवनेश चंद सूद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जाल बिछाकर मंगलवार को दो लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया। पालमपुर निवासी सूद ने आरोप लगाया कि डोगरा पालमपुर क्षेत्र में उनके बेटे द्वारा जमीन खरीद से संबंधित एक छेड़छाड़ वीडियो क्लिप फैलाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे। शिकायत के मुताबिक, डोगरा ने वीडियो न फैलाने के लिए शुरू में 15 लाख रुपये और एक ऑडी कार की मांग की थी। बातचीत के बाद यह राशि घटाकर 12 लाख रुपये कर दी गई थी। यह भी पढ़ें- IIT दिल्ली के हॉस्टल में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्य...