फिरोजाबाद, फरवरी 22 -- तहसील सदर में खतौनी की नकल के लिए 15 रुपये नकल फीस निर्धारित की गई है। कंप्यूटराइज खतौनी की अधिकृत नकल देने के लिए निर्धारित फीस ही वसूल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग अधिक फीस वसूल किए जाने की अफवाह फैला रहे हैं, जो निराधार है। आम जनता को इससे सचेत रहना चाहिए। सदर तहसील कार्यालय में संबंधित पटल के बाहर इस संबंध में सूचना भी चस्पा कर दी गई है कि प्रति गाटा उद्धरण खतौनी शुल्क 15 रुपये प्रति कॉपी निर्धारित है। पांच पेज से अधिक की खतौनी होने परRs.इसमें एक रुपये प्रति पेज अलग से जोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...