नई दिल्ली, मई 14 -- SEPC Ltd share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। ऐसा ही एक शेयर- SEPC लिमिटेड का है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में करीब 5 फीसदी तेजी आई और भाव 15.38 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर कारोबार के दौरान 3.57% बढ़कर 15.07 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 11.82 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 33.50 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।राइट्स इश्यू का ऐलान दरअसल, SEPC Ltd ने आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों के माध्यम से 35 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की घोषणा की है। राइट्स इश्यू की कीमत 10 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है और भुगतान दो किस्तों में विभाजित किया जाएगा। इसकी रिकॉ...