हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। निजी कीटनाशक रसायन विक्रेताओं के दुकानों पर बुधवार को छापेमारी अभियान चला। इस दौरान कुल छह संदिग्ध रसायनों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। दो दुकानों में एक्सपायरी डेट की कीटनाशक मिलने पर सीज किया गया है। राठ में निरीक्षण के दौरान दुकानें बंद करके भागने वाले 15 कीटनाशक विक्रताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नकली और हानिकारक कीटनाशक बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम द्वारा गठित टीमों ने जनपद में एक साथ अभियान चलाकर कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण शुरू किया। सभी तहसीलों में अलग-अलग टीमों ने छापेमारी कर निरीक्षण शुरू किए तो हड़कंप मच गया। तहसील सरीला में तहसीलदार के साथ उप कृषि निदेशक डॉ.प्रमोद कुमार द्वारा पांच कीटनाशक रसायन विक्रेताओं की दुकानों का औ...