धनबाद, सितम्बर 14 -- कतरास, प्रतिनिधि। जन कल्याण सहयोग ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आयोजित सुकन्या जन सहयोग कार्यक्रम में रामपुर, पासीटांड़ और आसपास के गांवों की 15 युवतियों को शादी के लिए प्रत्येक को 5-5 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायता प्राप्त युवतियों में तनुश्री धर, गुलनाज, उषा चंद्रा, नाजिया खातून, स्वीटी साव, सुषमा कुमारी, सुजाता कुमारी, सोनिया कुमारी, सोनाली दास, रेशमा खातुन, आरजु परवीन, मुस्कान खातुन, आशा कुमारी, रौनक परवीन, सानिया कुमारी शामिल हैं। संस्था के संस्थापक नसीम अंसारी और सदस्य उर्मिला देवी, आशा देवी, शिखा देवी ने अभिभावकों को चेक सौंपते हुए बताया कि गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग का अभियान लगातार जारी रहेगा। संस्था गांव-गांव भ्रमण कर गरीब युवतियों की पहचान करती है और उनके अभिभावकों को संस्था से जोड़कर स...