पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रामलीला विद्युत केंद्र के अंतर्गत 33 केवी लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इस कारण लगभग 15 मोहल्ले की विद्युत सप्लाई चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। लगभग 12 हजार उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। अधिशासी अभियंता विद्युत आशीष यादव ने बताया कि 14 दिसम्बरको एनएच द्वारा आसाम चौराहे के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य कराया जाएगा। जिस कारण 33 केवी रामलीला टाऊन लाइन को शिफ्ट किए जाने का कार्य होना है। इसके कारण 14 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर दो बजे तक 33 केवी लाइन का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण विद्युत उपकेन्द्र रामलीला टाऊन से पोषित सभी क्षेत्रों स्टेशन रोड, सुनगढ़ी थाना, लालरोड, जयसन्तरी रोड, मदीनाशाह, खैरूल्ला शाह, शरीफ खां चौराहा, खुशीमल, बशीर खां, गौड़ी, नईवस्ती, थान सिंह, ...