नई दिल्ली, मार्च 21 -- बच्चे हो या बड़े, लंचबॉक्स में रोजाना क्या दें? ये एक बड़ा सवाल हर घर की महिला को परेशान करता है। कई बार लंचबॉक्स बनाने में काफी देर भी हो जाती है और खाना भी मजेदार नहीं लगता। लेकिन इस रेसिपी को जानने के बाद कभी लंचबॉक्स बनाने में देर नहीं होगी। पनीर की ये सब्जी मुश्किल से 10 मिनट में बनकर रेडी हो जाती है। सबसे खास बात कि इसे रोटी, चावल, किनोआ या ओट्स जैसी चीजों के साथ पति को लंचबॉक्स में दें। इसका टेस्ट लाजवाब लगेगा। तो नोट कर लें आसान सी रेसिपी।पेपर पनीर सब्जी की सामग्री 250 ग्राम पनीर एक प्याज कटे हुए एक कप दही पिसी काली मिर्च एक से डेढ़ चम्मच भुना जीरा पाउडर काजू 8-9 हरी मिर्च अदरक 2 इंच लहसुन 3-4 प्याज एक कसूरी मेथी एक चम्मच एक चुटकी इलायची पाउडर देसी घी एक से दो चम्मच नमक स्वादानुसारपेपर पनीर बनाने की रेसिपी -...